तिलक समारोह में जा रहे ससुर-दामाद की बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, ससुर की मौत, दामाद लखनऊ रेफर
तिलक समारोह में जा रहे ससुर-दामाद की बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, ससुर की मौत, दामाद लखनऊ रेफर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना वाजिद नगर के आगे महेलिया गांव के पास की है, जहां बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामदास निवासी गांव बखरिया के रूप में हुई है। वह अपने दामाद सुभाष के साथ राभा गांव में भांजी के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दोनों बाइक से सवार होकर जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामदास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। घायलों को पहले मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से सुभाष की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिवार में तिलक समारोह की खुशी मातम में बदल गई है। गांव में शोक की लहर है और परिजन सदमे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं, जहां बेतरतीब ट्रैफिक और लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।