हाईस्कूल परीक्षा में आकृति पटेल समेत तीन छात्राएं यूपी टॉप-10 में
हाईस्कूल परीक्षा में आकृति पटेल समेत तीन छात्राएं यूपी टॉप-10 में
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले की छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। मल्लावां पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति पटेल ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी में चौथी रैंक हासिल की है। आकृति ने कुल 600 अंकों में से 584 अंक प्राप्त किए।
इसी जिले की श्रेया राज ने 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी में पांचवीं रैंक प्राप्त की है। श्रेया ने 600 में से 583 अंक हासिल किए।
माधोगंज के एसएन पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रतिभा पटेल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रतिभा ने 96.33 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी में दसवीं रैंक हासिल की है। उन्होंने कुल 600 अंकों में से 578 अंक प्राप्त किए हैं।
हरदोई जिले की इन तीनों छात्राओं की सफलता से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। इन छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
बाइट/आकृति पटेल छात्रा