डंपर की टक्कर से दो बच्चों की मौत,पहिए के नीचे आए दोनों, मां के साथ घर लौट रहे थे; देवर गंभीर घाएल
डंपर की टक्कर से दो बच्चों की मौत,पहिए के नीचे आए दोनों, मां के साथ घर लौट रहे थे; देवर गंभीर घाएल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड के सामने तेज रफ्तार डंपर और बाइक की टक्कर में दो बच्चों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हुआ है।रामगुनी अपने देवर अनुदेश के साथ तीन बच्चों को लेकर बाइक पर सवार थीं। वे अपने मायके गांव महितापुर से लौट रही थीं। बाइक पर 6 वर्षीय आरके, 4 वर्षीय स्व्वया और 2 वर्षीय अवव्या भी सवार थे। बस स्टैंड के सामने शाहाबाद की तरफ से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में आरके और स्व्वया डंपर के पहिए के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे अनुदेश को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया है। सबसे छोटी बच्ची अवव्या बाल-बाल बच गई।डंपर चालक भागने की कोशिश कर रहा था। रूपापुर बस स्टैंड के पास लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने चालक की पिटाई की। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। डंपर को भी कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।मृत बच्चों के पिता विमल पानीपत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।