भीषण अग्निकांड में 15 किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
भीषण अग्निकांड में 15 किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के सुखऊखेड़ा गांव में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। यह आग कासिमाबाद फार्म की जमीन में बोई गई फसल में लगी जिसकी चपेट में आते ही करीब 25 बीघा फसल जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार खेतों के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तारों के गिरने से आग लगी, जिसने तेजी से फैलते हुए खेतों को अपने कब्जे में ले लिया। इस हादसे में गांव के 15 किसानों छोटेलाल, इंद्रपाल, सुनील, आशीष श्रीवास्तव, विजय तिवारी, वीरेंद्र, रामखेलावन, राम गोपाल मिश्रा, चंद्रप्रकाश तिवारी, शिवकुमार शुक्ला, सुरेश तिवारी और चंद्रपाल की पूरी मेहनत पल भर में खाक हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक किसानों की फसल पूरी तरह से जल चुकी थी।
किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि महीनों की मेहनत और उम्मीद एक झटके में खत्म हो गई, जिससे वे भारी आर्थिक संकट में आ गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। मामले की जांच जारी है और प्रभावित किसानों को सहायता दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।