कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में हरदोई में निकली अर्थी यात्रा, आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ फूटा आक्रोश,
कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में हरदोई में निकली अर्थी यात्रा, आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ फूटा आक्रोश,
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान और हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व सैनिकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यापारियों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सिनेमा चौराहा तक आतंकवाद की अर्थी निकालते हुए "सुहाग उजाड़ना बंद करो", "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवाद मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाए। सिनेमा चौराहे पर आतंकवाद के प्रतीक पुतले और पाकिस्तान के झंडे को कालिख पोतकर, जूतों से पीटते हुए आग के हवाले किया गया।
संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन और फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी को सौंपा। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
सुहाना जैन ने कहा कि धर्म पूछकर की गई हत्याएं देश की आत्मा पर चोट हैं, जबकि श्री अग्निहोत्री ने सरकार से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। दोनों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के समूल नाश और दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील की।
प्रदर्शनकरियों में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अलका गुप्ता, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी, सिख संगठन हरदोई जिलाध्यक्ष बलकार सिंह, बड़े सरदार बिंसी, पूर्व सैनिक सत्यराम सिंह यादव, राजेंद्र सिंह सोमवंशी, गया प्रसाद, सतीश दीक्षित, डॉ.मयंक प्रताप सिंह, निर्मल गुप्ता, कुसुम सिंह, प्रियंका सिंह, उमंग शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।