Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 24 April 2025

अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, दस घरों की गृहस्थी राख, दो मवेशी झुलसे

अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, दस घरों की गृहस्थी राख, दो मवेशी झुलसे

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रतिपालपुर गांव में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने देखते ही देखते दस घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो मवेशी झुलस गए जबकि घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की भयावहता ने पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।


जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत दिनेश के घर से हुई, जहां एक भैंस आग की चपेट में आकर झुलस गई और घर की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। तेज हवाओं और गर्म मौसम के चलते आग ने तेजी से फैलते हुए आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पड़ोसी राजेश्वरी की एक गाय भी आग में झुलस गई। आग से रामकिशन, घासीराम, रामसनेही, रामगोपाल, छोटी बिटिया, छोटे, छंगा और मनफूल के घरों में रखा सामान भी पूरी तरह जल गया।


ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि उन्होंने तुरंत अपने स्तर से बाल्टियों, पानी के टैंकरों और पाइपों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने में दो घंटे से अधिक समय लग गया। फायर स्टेशन सवायजपुर से पहुंची दमकल टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।


घटना की जानकारी मिलते ही हरपालपुर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान के आकलन में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।


इस भीषण अग्निकांड से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और पुनर्वास की मांग की है। फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन कर राहत पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.