Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 24 April 2025

हरदोई में उधार न देने पर दुकानदार की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

हरदोई में उधार न देने पर दुकानदार की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में कोतवाली शहर क्षेत्र के कोतवाली रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान उधार कूलर न देने पर एक दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मारपीट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।


जानकारी के अनुसार, नुमाइश चौराहे के पास स्थित उषा एजेंसी पर जावेद नामक युवक अपने तीन साथियों के साथ कूलर खरीदने पहुंचा था। उसने दुकानदार अरशद अली से कूलर उधार मांगा, लेकिन दुकानदार द्वारा उधार देने से इंकार कर दिया गया। इसी बात से नाराज होकर जावेद और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए अरशद पर हमला कर दिया।


मारपीट में दुकानदार को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के वक्त मौजूद अरशद के छोटे भाई शोएब ने बताया कि चारों युवक पहले धमकाने लगे और फिर अचानक हमला कर दिया। वह जान बचाकर दुकान के अंदर भागे लेकिन आरोपियों ने वहां भी जाकर मारपीट की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है।


सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुकान से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह घटना दिनदहाड़े हुई जिससे बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय व्यापारियों ने भी घटना की निंदा करते हुए पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.