Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 23 April 2025

हरदोई में पैर दर्द की दवा लेने पहुंचे मरीज की संदिग्ध मौत, अस्पताल सील

हरदोई में पैर दर्द की दवा लेने पहुंचे मरीज की संदिग्ध मौत, अस्पताल सील

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। सवायजपुर थाना क्षेत्र के संझारा गांव निवासी बड़े सिंह (54) की न्यू लाइफ हॉस्पिटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह की है जब बड़े सिंह अपने पैर दर्द की दवा लेने निकले थे। वह शहर के सांडी चुंगी स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल पहुंचे, जहां परिजनों के अनुसार उन्हें बिना किसी स्पष्ट जानकारी के भर्ती कर लिया गया।


दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल में उन्हें एक नशीला इंजेक्शन लगाया गया, जिसके तुरंत बाद उनकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में मौत हो गई। मृतक के भतीजे सुंदरलाल ने बताया कि अस्पताल में इलाज के नाम पर लापरवाही हुई और गलत इंजेक्शन दिया गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।


मृतक के परिजन कुलदीप सिंह यादव ने आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक उनके पड़ोस का रहने वाला है और पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर ऐसा इंजेक्शन दिया गया जिससे बड़े सिंह की मौत हो गई। मामले की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया।


स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि न्यू लाइफ हॉस्पिटल न तो पंजीकृत है और न ही वैध रूप से संचालित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को एक माह पूर्व नोटिस दिया गया था, बावजूद इसके इलाज जारी रखा गया। अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और संचालक के खिलाफ मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.