हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: चाचा-भतीजे की मौके पर मौत
हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: चाचा-भतीजे की मौके पर मौत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कछौना-गौसगंज मार्ग पर स्थित रामप्यारी डिग्री कॉलेज मोड़ के पास बघोडा गांव के समीप घटी। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतकों की पहचान कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम निर्मलपुर निवासी 45 वर्षीय हरि नाम और उनके 30 वर्षीय भतीजे हरिओम के रूप में हुई है। हरि नाम स्व. पहलवान सिंह के पुत्र थे, जबकि हरिओम अजेंद्र सिंह के पुत्र थे। दोनों पारिवारिक रिश्ते में चाचा-भतीजे थे और काफी घनिष्ठता के साथ रहते थे।
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों थाना अतरौली क्षेत्र के जनीगांव में आयोजित एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर शाम को वह बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में रामप्यारी डिग्री कॉलेज मोड़ के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कछौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और दोनों के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर अज्ञात वाहन की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।