स्पार्किंग से लगी आग से कार सहित अन्य सामान जलकर खाक
स्पार्किंग से लगी आग से कार सहित अन्य सामान जलकर खाक
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
यूपी के हरदोई के मल्लावां कस्बे के एक घर के हात्थे में स्पार्किंग से आग लगने से एक कार व साईकिल सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आस पड़ोस के लोग आग पर काबू पाया तब जाकर आस पड़ोस के लोगों ने राहत की सांस ली।
बुधवार को बड़ी बाजार गंगारामपुर निवासी विपिन सोनी के घर के बाहर गाड़ी खडे करने वाले हात्थे में अचानक मीटर के पास स्पार्किंग की चिंगारी से नीचे रखी रखी लकड़ी से आग लग गई। आग ने जरा सी देर में पास में ख़डी इंडिका कार, साइकिल सहित अन्य सामान को चपेट में ले लिया जिससे आग ने विक्राल रूप ले लिया। परिजनों सहित आस पड़ोस के लोगों ने करीब दो घंटे बाद के समरसेबूल चलाकर आग पर काबू पाने में जुटे थे। तभी घटना की सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी के पहुंचने के बाद पूरी तरह से आग को बुझाया तब जाकर आग बुझ सकी।