हरदोई में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, पाकिस्तान पीएम का पुतला फूंका
हरदोई में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, पाकिस्तान पीएम का पुतला फूंका
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को हरदोई में जनाक्रोश फूट पड़ा। शहर के अस्पताल तिराहा और सिनेमा चौराहे पर आक्रोशित नागरिकों और युवाओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकवाद का पुतला दहन कर कड़ी नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवाद हाय-हाय" और "भारत माता की जय" के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व अनूप सिंह, कीर्ति सिंह, सुशील अवस्थी उर्फ छोटे महाराज और विवेक सिंह ने किया। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहलगाम में श्रद्धालुओं को सिर्फ उनके नाम और कलावा देखकर निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय है और यह दर्शाता है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद किस हद तक घिनौना रूप ले चुका है।
वीओ - प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर कोतवाल संजय त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन जनता की भावनाओं को समझता है और हर परिस्थिति के लिए तैयार है। कार्यक्रम के अंत में शहीद श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ सामाजिक जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।