Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 23 April 2025

अज्ञात कारणों से लगी आग- छः घर जलकर खाक

अज्ञात  कारणों से लगी आग- छः घर जलकर खाक

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई की कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गाजू में अज्ञात कारण से आग लग गई। तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते एक घर से शुरू हुई आग ने 6 घरों को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है।ग्राम पंचायत गाजू के गांव फत्तेपुर गांव में बालकराम के घर  में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान चली हवा के साथ जलते हुए फूस के टुकड़े आसपास के घरों पर भी गिरने से एक साथ 6 पक्के मकानों पर रखे छप्पर के घर जलने लगे। भीषण आग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। महिलाएं व बच्चे बिलख पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे कोतवाली प्रभारी छोटेलाल ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान जल मिशन के अंतर्गत लगी  पाइप काटकर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक ग्रामीण बालकराम पुत्र तुला, प्रेमा पत्नी प्रेमलाल, लखनलाल पुत्र दीना,चन्दकिशोर पुत्र छंगा, रामकुमार पुत्र छंगा, तिलकू पुत्र झींगुर, के घर गृहस्थी के सामान सहित जल गए। ग्रामीणों ने बताया कि आग से 3 लाख  से अधिक का नुकसान हुआ है। आग की सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.