नाबालिग ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों का आरोप गांव के ही युवक ने दुष्कर्म में नाकाम होने पर खिलाया जहर,पुलिस ने बताई दूसरी वजह
नाबालिग ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों का आरोप गांव के ही युवक ने दुष्कर्म में नाकाम होने पर खिलाया जहर,पुलिस ने बताई दूसरी वजह
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक ने विरोध करने पर पीड़िता को जहर पिला दिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी वही सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि पीड़िता गांव के युवक से फ़ोन पर बात करती थी और दोनों को मिलते हुए बड़ी बहन ने देख लिया जिससे आहत होकर पीड़िता ने जहर खा लिया। पीड़िता के पिता की शिकायत के मुताबिक, देर रात गांव निवासी रामसूत उर्फ अंकित उनके घर में घुस आया। उस वक्त उनकी छोटी बेटी घर पर अकेली थी। घर के बाकी सदस्य ऊपर छत पर सो रहे थे। आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे जबरदस्ती जहर पिला दिया। शोर सुनकर पीड़िता की बड़ी बहन मौके पर पहुंची। उसने पूरी घटना देखी और मदद के लिए आवाज लगाई। इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकला।
बड़ी बहन ने तुरंत पिता को घटना की जानकारी दी। पिता बेटी को लेकर शाहबाद अस्पताल पहुंचे। लेकिन उपचार के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया। पिता ने तहरीर दी है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।