आर्थिक तंगी से परेशान कर्ज में डूबे किसान ने जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
आर्थिक तंगी से परेशान कर्ज में डूबे किसान ने जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। हरियावां थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव का है, जहां एक किसान ने आर्थिक तंगी और अधिक कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली, गांव के बाहर जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार भदेवरा गांव निवासी किसान उदयराज सिंह 48 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय सर्वजीत सिंह ने गांव के बाहर जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी, पूछताछ में परिजनों द्वारा बताया गया कि उदयराज सिंह बीते काफी दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था वहीं उदय राज पर कर्ज भी था जिसको लेकर वह आए दिन परेशान रहता था, जिसके चलते उसने आज आत्महत्या जैसा कदम उठाया हालांकि घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, उदयराज सिंह के दो बेटे व एक बेटी है जिनमें से बड़े बेटे और बेटी का विवाह हो चुका है जबकि छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है।