Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 21 April 2025

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने किया जीआरपी के नव निर्मित भवन का उद्घाटन, उपनिरीक्षक व हेड कांस्टेबल को किया सम्मानित

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने किया जीआरपी के नव निर्मित भवन का उद्घाटन, उपनिरीक्षक व हेड कांस्टेबल को किया सम्मानित 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित जीआरपी भवन का उद्घाटन अपर पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रकाश डी ने पूजा पाठ के साथ किया। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने नवनिर्मित भवन का फीता काटा और भवन को जीआरपी थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह और अन्य जीआरपी कर्मियों के सुपुर्द किया। इस अवसर पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी साथ रहे। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने जीआरपी के नवनिर्मित भवन का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्पडेस्क को भी देखा और जीआरपी थाना प्रभारी समेत समस्त पुलिसकर्मियों को मानव सहायता करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किया।हरदोई रेलवे स्टेशन पर निर्माण के चलते हटाए गए सीसीटीवी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने कहा कि इस बावत डीआरएम मुरादाबाद से बात हुई है उन्होंने आश्वास किया है कि जल्द ही हरदोई रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा फोकस लाइट जो की फ्लैड लाइट की सुविधा रेल परिसर में उपलब्ध करा दी जाएगी।


 *नई ऊर्जा के साथ जीआरपी करेगी लोगो की सेवा*


अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा जीआरपी में तैनात उपनिरीक्षक आरिफ खान व हेड कांस्टेबल सत्येंद्र वर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत भी किया। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी ने अपने संबोधन में कहां की बड़े हर्ष की बात है की जनपद हरदोई में राजकीय रेलवे पुलिस उत्तर प्रदेश के नवनिर्मित थाना भवन का शुभारंभ उद्घाटन किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी ने कहा कि सभी जानते हैं कि जीआरपी 100 साल से भी पुरानी पुलिस की एक इकाई है और उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क इसमें है।लगभग 16000 किलोमीटर रेल नेटवर्क उत्तर प्रदेश में है।हरदोई में जो थाना भवन बहुत पुराना था जीर्ण हालात में था उसको रेलवे ने एक कदम उठाकर नवनिर्माण कराकर जीआरपी को सौपा है।आज से इस थाने में कार्य को शुरू किया गया है।जीआरपी के नवनिर्मित थाने की सभी सुविधा इस भवन में उपलब्ध है। पूरा थाना कंप्यूटराइज है। प्लेटफार्म पर थाना बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा की उम्मीद है कि नए भवन में नई ऊर्जा के साथ जीआरपी कर्मी कार्य करेंगे जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी। इस शुभ अवसर पर जनपद हरदोई के समस्त लोगो को अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देता हूं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.