Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 21 April 2025

थानेदार का अजब गजब ज्ञान थाने पर नहीं लिखा जाता मुकदमा, CMO को दो तहरीर

थानेदार का अजब गजब ज्ञान थाने पर नहीं लिखा जाता मुकदमा, CMO को दो तहरीर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में नवजात की मौत पर बवाल, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, थानेदार बोले- थाने पर नहीं लिखा जाता मुकदमा, CMO को दो तहरीर

प्रदर्शन के दौरान जब पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की, तो थानेदार छोटेलाल ने कथित तौर पर कहा, "एफआईआर थाने पर नहीं होती है, सीएमओ के पास जाइए, उनको तहरीर दीजिए जाकर।" थानेदार और पीड़ित परिवार के बीच की यह बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 कछौना क्षेत्र स्थित स्वस्तिक हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत के बाद हंगामे का माहौल बन गया। पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, आदित्य अवस्थी निवासी कछौना की पत्नी खुशबू अवस्थी को प्रसव पीड़ा होने पर स्वस्तिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई और डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच के ऑपरेशन कर दिया ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही नवजात की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने नवजात के शव को अस्पताल गेट के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.