Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 20 April 2025

साइकिल चोरी करते युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, रस्सी से बांधकर की पिटाई

 साइकिल चोरी करते युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, रस्सी से बांधकर की पिटाई

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।कछौना थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर मोड़ के पास एक साइकिल चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी युवक को न सिर्फ लोगों ने पकड़ा बल्कि उसे पीटकर प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया और सड़क किनारे बैठा दिया। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान कछौना के पतसेनी निवासी अंकित कश्यप के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंकित लंबे समय से इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस बार वह एक दुकान के बाहर खड़ी साइकिल चुराने की कोशिश कर रहा था, तभी दुकानदार की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने युवक को पकड़ लिया। घटना के दौरान किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी बल्कि लोग केवल वीडियो बनाते रहे। बाद में जब पुलिस को सूचना मिली तो कछौना थाने की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार अंकित कश्यप के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और वह पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.