हरदोई में लड़कियों ने युवक की जमकर की धुनाई, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
हरदोई में लड़कियों ने युवक की जमकर की धुनाई, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्रई गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियों ने एक युवक को पकड़कर जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में एक घर में जबरन घुस आया, जिसके बाद घर में मौजूद लड़कियों ने मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की ने युवक की गर्दन पर लात मार दी, वहीं अन्य लड़कियां लगातार थप्पड़ और लातों से युवक पर हमला करती रहीं। युवक खुद को बचाने के लिए एक लड़की के बाल पकड़ता नजर आया, लेकिन गुस्साई लड़कियों के सामने उसकी एक न चली।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि युवक नशे में धुत होकर घर में घुसा और बदतमीजी करने लगा, जिसके बाद उसे सबक सिखाया गया।
टड़ियावां पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की जा सके। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।