Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 20 April 2025

जो लोग डंडे की भाषा समझते है उसे डंडे की भाषा से समझना उचित होता है:- नितिन अग्रवाल

 जो लोग डंडे की भाषा समझते है उसे डंडे की भाषा से समझना उचित होता है:- नितिन अग्रवाल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई के महेंद्र प्लाजा होटल में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम में प्रदेश के आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल ने भाग लिया उन्होंने जनपद के प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया और एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ने बंगाल सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम हर तरीके से कानून के हिसाब से काम करना चाहिए और कानून के दायरे में सरकारें काम करती है लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो डंडे की भाषा समझते है और जो लोग डंडे की भाषा समझते है उसे डंडे की भाषा से समझना उचित होता है और उन्हें डंडे की भाषा से ही समझना चाहिए।


उन्होंने ममता बनर्जी के सवाल पर कहा कि योगी जी जैसा कोई नेतृत्व बंगाल में आ जाए तो ममता जी को आटे दाल के भाव का पता लग जाए और वह जो कमेंट कर रही है उन्हे उत्तर प्रदेश में आना चाहिए और देखना चाहिए प्रदेश में पहले क्या स्थितियां थीं और योगी जी की सरकार आने के बाद प्रदेश में कानून जिसे हम कहते हैं लाइन ऑर्डर उसको अगर समझना है ममता जी को तो उत्तर प्रदेश में आकर समझना चाहिए।



आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने मुर्शीदाबाद के हालातों पर जताया दुख

-कहाकि वहां लोगों को मारा जा रहा लूटा जा रहा लोग पलायन कर रहे है

-वहां की मुख्यमंत्री कार्यवाई करने की तो दूर एक शव्द भी नही कह रही

-तुष्टिकरण की राजनीति में किस हद तक चले गए सरकार मौन है,कार्यवाई के बजाए दोषारोपण कर रहे

-वहां अपना वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया जा रहा


कार्यक्रम का संचालन आईटी संयोजक सौरभ सिंह गौर ने किया। मुख्य रूप से उपस्थित रहे नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेई,  डॉ सी पी कटियार, डॉ अजय सिंह, डॉ नवीन सक्सेना, डॉ ए पी सिंह, डॉ अमरजीत आजमानी, डॉ तिरुपति आनंद, रीना गुप्ता, विनिमा सिंह, डॉ सौरभ दयाल, अनुराधा मिश्र, अंकित अवस्थी, अविनाश मिश्रा, अंकित पांडे, शुभम् लोहिया, पंकज सिंह, रानू गुप्ता, मुनि मिश्र, आशीष शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव,

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.