Today is 2025/07/16
राज्य / हरदोई / 20 April 2025

मारपीट कर युवक को नाले में ज़िंदा दफनाया,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

 मारपीट कर युवक को नाले में ज़िंदा दफनाया,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।शहर कोतवाली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को मारपीट कर नाले में ज़िंदा दफनाने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और मिट्टी से सने युवक को नाले से निकालकर गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

घटना शहर कोतवाली इलाके के बावन रोड की है जहां टड़ियावां थाना क्षेत्र के गुरु दयाल पुरवा गांव के 32 वर्षीय प्रतिपाल पुत्र इतवारी लाल को बावन रोड स्थित तत्यौरा गांव के पास हाइवे के किनारे एक गड्ढेनुमा नाले में मिट्टी के नीचे दफनाया गया था। घायल अवस्था में उसे निकालकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

  परिजनों के अनुसार, प्रतिपाल को कल घर से अजय नामक व्यक्ति बुलाकर ले गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह बावन रोड पर विनीत वर्मा के अस्पताल के पास नाले में कुछ लोगों ने हलचल देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी हटवा कर प्रतिपाल को बेहद गंभीर हालत में जिंदा निकाला। और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

अस्पताल में होश आने के बाद प्रतिपाल ने टूटे-फूटे शब्दों में बताया कि तीन लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उन्होंने मोबाइल और पैसे के विवाद को लेकर उसे चाकू मारकर घायल किया और फिर नाले में फेंककर ऊपर से मिट्टी डाल दी।सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार विष्णु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि युवक की हालत गंभीर है और पूरी तरह होश में आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह सनसनीखेज घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.