Today is 2025/07/19
राज्य / हरदोई / 14 April 2024

हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की मीडिया वर्कशॉप का हुआ आयोजन,जुटे जनपद के पत्रकार

हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की मीडिया वर्कशॉप का हुआ आयोजन,जुटे जनपद के पत्रकार


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।पत्रकार एसोसिएशन की मीडिया कार्यशाला रविवार को वैभव लान में हुई। वरिष्ठ पत्रकारों ने जिले भर से आये पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया और खबरों की बारीकियों को समझाया। संयोजक प्रशान्त पाठक ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में सूचनाओं की पुष्टि कठिन काम है, ऐसे में अतिरिक्त जिम्मेदारी से काम करना है।


वैभव लान में आयोजित कार्यशाला का एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अरुण मिश्र, संयोजक वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत पाठक आदि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अरुण मिश्र ने गुरुतर सम्बोधन में कहा, मीडिया का नैतिक कर्तव्य है कि वह सच बताए, सच के अलावा कुछ भी नहीं। मीडिया से जुड़े हर व्यक्ति, चाहे वह पत्रकार हो अथवा समाचार पत्रों व संचार के अन्य माध्यमों के स्वामी, का यह उत्तरदायित्व है कि वे सच्चाई के साथ रहें।  


संयोजक प्रशान्त पाठक ने कहा कि चुनाव है और सोशल मीडिया भी अपना दायरा बढ़ाए है, तो पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि तथ्यात्मक खबरें दें। पॉजिटिव सोच रख कर काम करें। वरिष्ठ पत्रकार कलीमउल्ला फारूकी ने कहा कि संगठन के माध्यम से हम एक दूसरे के सुख दुख में भागीदार बनते हैं और आपसी सामंजस्य बढ़ता है। 


कार्यशाला का संचालन कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने कहा कि आज मीडिया के सामने विश्वसनीयता सबसे बड़ी चुनौती है और हम सब को विश्वसनीयता बचाए और बनाए रखनी है। उन्होंने कार्यशाला में चुनाव के दौरान खबरों के संकलन और प्रकाशन के बारे में पत्रकारों को अहम जानकारी दी। साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा हुई। 


कार्यशाला में नए सत्र के परिचय पत्र भी सभी ब्लॉक कमेटियों को वितरित किए गए। कार्यशाला में संडीला, कछौना, बेनीगंज, अतरौली, बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां, पिहानी, शाहाबाद और अहिरोरी सहित अन्य ब्लॉकों के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला के समापन पर महामंत्री अरविन्द तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 


साबित हुआ हरदोई का अकेला प्रमाणित संगठन


कार्यशाला स्थल वैभव लॉन का हॉल जिले भर से आए पत्रकारों से खचाखच भरा था। इस से पुष्ट होता है कि जनपद के पत्रकार अपने हक और सम्मान को हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के तले सुरक्षित पाते हैं। पत्रकार मानते हैं उनकी लड़ाई ज़मीन पर लड़ने वाला यह अकेला संगठन है। हालांकि, समय-समय पर संगठन को चोट पहुंचाने के प्रयास होते रहे हैं। लेकिन, आज की कार्यशाला में जनपद के कोने कोने से आए पत्रकारों ने संदेश दे दिया कि जो काम करते हैं, उन पर किसी चोट का असर नहीं होता है और वो बिना खोट पत्रकार-हित में सतत काम करते रहते हैं।


ये रहे मौजूद

कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़, आमिर किरमानी, केके अवस्थी, महेश मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रभारी पंकज मिश्रा, बृजेश कबीर ,प्रशान्त सिंह ज्ञानू, मनोज तिवारी, आशीष द्विवेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, सुशांत सिंह, राजीव शर्मा, शिवेन्द्र सिंह, गोपाल द्विवेदी, कुलदीप द्विवेदी, अजयवीर सिंह, आदर्श त्रिपाठी, रवि सिंह,  अभिनव द्विवेदी, हर्षराज सिंह राहुल, आमिर खान, योगेन्द्र सिंह, दुर्गेश शर्मा, विराट सिंह, मो0 आसिफ, नईम गफ्फार, सत्येन्द्र कुशवाहा, पुलकित शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह,सौरभ त्रिपाठी, नवल किशोर, ऋषभ शुक्ला, अंशु धवन , धीरज शर्मा, गंगा शंकर दीक्षित, राम लखन सविता, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.