ससुराल आए पति ने पत्नी की चोटी काटी, दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज
ससुराल आए पति ने पत्नी की चोटी काटी, दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के सांडी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी एक विवाहिता को उसके पति ने चोटी काटकर सनसनी फैला दी। मामला दहेज उत्पीड़न से जुड़ा है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के सराय मुल्लागंज निवासी राधाकृष्ण की पुत्री सुमन की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के जुग्गापुरवा गांव निवासी रामप्रताप के साथ हुई थी। शादी में दान-दहेज दिया गया, लेकिन ससुराल पक्ष ने शादी के बाद से ही फ्रिज, कूलर की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर सुमन को प्रताड़ित किया जाने लगा। उत्पीड़न की जानकारी पर राधाकृष्ण ने अपनी बेटी को ससुराल से बुलाकर मायके में रख लिया।शुक्रवार को रामप्रताप अपने तीन साथियों के साथ ससुराल पहुंचा। आरोप है कि उसने वहां सुमन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसी दौरान वह पास में रखा बांका उठाकर सुमन की चोटी काट दी और मौके से फरार हो गया। घटना से घर में अफरा-तफरी मच गई। विवाहिता का पिता कटी हुई चोटी लेकर थाने पहुंचा और तहरीर दी।
थाना प्रभारी कौशल किशोर यादव ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ बिलग्राम आरपी सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से दहेज उत्पीड़न और मारपीट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चोटी काटे जाने की बात संज्ञान में नहीं थी, इस बिंदु पर भी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार डरे हुए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।