Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 19 April 2025

हरदोई में दो सगे भाइयों से लूटपाट, बदमाशों ने की मारपीट, नकदी और मोबाइल छीने

हरदोई में दो सगे भाइयों से लूटपाट, बदमाशों ने की मारपीट, नकदी और मोबाइल छीने

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब सड़कों पर भी लोग सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ताजा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के कसियापुर मोड़ के पास का है, जहां शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दो सगे भाइयों से लूटपाट कर उन्हें घायल कर दिया।


जानकारी के मुताबिक, सर्वजीत और रणधीर नामक दो सगे भाई अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर लौट रहे थे। सर्वजीत मिर्चाराम वाली गली स्थित जनता कंप्यूटर की दुकान पर काम करता है, जबकि रणधीर सिनेमा चौराहा पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में काम करता है। रात को दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कसियापुर मोड़ के पास पहले से घात लगाए तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।


बदमाशों ने दोनों भाइयों से मोबाइल फोन, दुकान की चाबी, लगभग 6 हजार रुपये नकद और अन्य सामान लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर नाराजगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल घटना की गहन जांच की जा रही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.