Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 19 April 2025

मल्लावां चौराहे पर दुकान में भीषण आग, जिम्मेदारों की लापरवाही से मचा हड़कंप

मल्लावां चौराहे पर दुकान में भीषण आग, जिम्मेदारों की लापरवाही से मचा हड़कंप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मल्लावां चौराहे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के पास देर रात एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। दुकान पान-मसाले और अन्य सामानों की थी, जिससे आग ने तेजी से पकड़ बनाई और आसपास अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे दुकान से धुंआ उठता देखा गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक लपटें तेज हो गईं। फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों को बार-बार फोन करने के बावजूद उनका फोन नहीं उठाया गया। इस लापरवाही के कारण आग को काबू में करने में देरी हुई, जिससे नुकसान और ज्यादा हो गया।

स्थानीय निवासियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी खाली कराया, क्योंकि आग उसके निकट थी और वहां मरीज भी भर्ती थे।

 सूचना के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान राख हो गया। दुकान मालिक का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है और जवाबदेही तय करने की मांग की जा रही है।फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.