Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 18 April 2025

नहर में नहाते समय 14 वर्षीय किशोर डूबा, गोताखोर और पुलिस कर रहे तलाश,माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर की घटना

नहर में नहाते समय 14 वर्षीय किशोर डूबा, गोताखोर और पुलिस कर रहे तलाश,माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर की घटना 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्रा

हरदोई।माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव का एक 14 वर्षीय किशोर नहर में नहाते समय डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम किशोर की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन लगभग तीन घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम दौलतयारपुर निवासी शीनू कलाबाज पुत्र बीरू (उम्र 14 वर्ष) शुक्रवार दोपहर अपने साथियों के साथ गांव के पास बह रही नहर में नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शीनू नहर के गहरे पानी में उतर गया और अचानक डूबने लगा। दोस्तों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन तब तक वह पानी में समा चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। माधौगंज पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया गया। नहर में तेज बहाव के कारण तलाश में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है और सभी शीनू की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप बेसुध हैं और उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोताखोर लगातार नहर में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और जल्द ही कोई सकारात्मक सूचना मिलने की उम्मीद है।

गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सर्च ऑपरेशन में और संसाधनों की मदद ली जाए ताकि किशोर को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके। फिलहाल पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।यह हादसा एक बार फिर गहरे पानी में नहाने के खतरों की ओर ध्यान खींचता है और अभिभावकों के लिए सतर्कता बरतने का संदेश देता है।

© Media Writers. All Rights Reserved.