माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर में नहर में नहाने गया एक 14 वर्षीय किशोर शीनू अचानक तेज बहाव में डूब गया
ब्रेकिंग हरदोई
माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर में नहर में नहाने गया एक 14 वर्षीय किशोर शीनू अचानक तेज बहाव में डूब गया। घटना के बाद से ही स्थानीय लोग और गोताखोर किशोर की तलाश में जुटे हैं, लेकिन एक घंटे की मशक्कत के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। प्रशासन को सूचना दे दी गई है और तलाश अभियान जारी है।