Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 18 April 2025

हरदोई में धड़ल्ले से हो रहा खनन का काला कारोबार, बिना नंबर प्लेट और प्लेट छिपाकर किया जा रहा खनन, छिटपुट कार्यवाही करके अधिकारी इतिश्री हासिल करने में जुटे

हरदोई में धड़ल्ले से हो रहा खनन का काला कारोबार, बिना नंबर प्लेट और प्लेट छिपाकर किया जा रहा खनन, छिटपुट कार्यवाही करके अधिकारी इतिश्री हासिल करने में जुटे 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में धड़ल्ले से खनन का काला कारोबार चल रहा है, फिर चाहे वो मौरंग हो या मिट्टी सभी में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है। अगर ऐसा न हो तो बिना नंबर प्लेट और नंबर प्लेट छिपाकर ये कारोबार करने वाले माफिया बिल्कुल भी प्रशासन और पुलिस से नहीं डर रहे है। दिन के उजाले और रात के अंधेरे में ये काला कारोबार किया जा रहा है। जिस पर विभागीय अधिकारियों समेत पुलिस की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। 

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो मौरंग का काला कारोबार हमीरपुर झांसी से शुरू होता है, जिसमें विभागीय लोगों के साथ ही सभी जिम्मेदारों का हिस्सा तय है। तभी तो तय मानक से अधिक और नंबर प्लेट छिपाकर धड़ल्ले से मौरंग की बिक्री की जा रही है। बताया जा रहा है प्रतिदिन 100 ट्रक जिले में सप्लाई किए जा रहे है, जिसमें मुख्य कर्ता धर्ता बिलग्राम कस्बे का रहने वाला हैं। वही मिट्टी खनन की बात की जाए तो पिहानी क्षेत्र के एक व्यक्ति की परमिशन है, साथ ही अन्य माफिया उसी की आड़ में विभागीय और पुलिस के स्थानीय अधिकारियों से मिलकर जमकर खनन कर रहे है, वही सिल्ट के परमिशन के नाम पर भी खनन माफिया सक्रिय हुए हैं। फिलहाल संडीला में छोटी सी कार्यवाही करके अधिकारियों ने इतिश्री जरूर हासिल करने की कोशिश की हैं। अगर इसमें सही से जांच हो जाए तो परत दर परत खुलेगी और कई लोग कार्यवाही की जद में आ जायेंगे। फिलहाल कार्यवाही कराएगा तो कौन ये सवाल जरूर खड़ा होता हैं। 

जब हमारी टीम ने इस संबंध में एआरटीओ संजीव कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि आप लोगों के माध्यम से खनन की जानकारी मिली है, हमारे स्तर से कार्यवाही की जा रही हैं, जिसमें विवेक चेकिंग करके कार्यवाही करते है वहीं एआरटीओ प्रवर्तन का पद खाली है। हम भी स्वयं समय मिलने पर जांच कर कार्यवाही करते है, फिर भी ये शिकायतें मिल रही है। मंत्री को भी बिना नंबर प्लेट और नंबर प्लेट छिपाकर डंपर और ट्रक चलने की जानकारी मिली है। इस मामले में जांच कर कार्यवाही करेंगे।

© Media Writers. All Rights Reserved.