Today is 2025/04/05

सोशल मीडिया वॉलंटियर्स सम्मेलन में ब्रजेश पाठक ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

 सोशल मीडिया वॉलंटियर्स सम्मेलन में ब्रजेश पाठक ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र

हरदोई।लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया वॉलंटियर्स सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी और भाजपा है तो दूसरी तरफ वाले सड़ी हुई मिठाई दूसरे डिब्बे में पैक करके लाए हैं। पहले यूपीए वन, यूपीए टू और अब इंडी गठबंधन। यह बवाली लोग हैं और भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हैं। यह लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं।

 हरदोई के नारायण धाम में आयोजित सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने पूरा भाषण हरदोइया भाषा में दिया। कहा कि शौचालय बनवाकर मोदी ने महिलाओं को इज्जत से जीने का हक दिया है। आयुष्मान भारत योजना, जनधन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना का जिक्र भी उन्होंने अपने बचपन के उदाहरणों के साथ किया। रविवार को ही घोषित भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आवासीय योजनाओं और आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। सूबे की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि अब जनता नहीं गुंडे डरते हैं। गुंडों की तो अब लप्प लप्प होती है। गले में तख्ती लटकाकर गुंडे खुद थाने पहुंचते हैं कि हम सब्जी बेच लेंगे पर अपराध नहीं करेंगे।वहीं, विकास कार्याें का जिक्र करते हुए कहा कि सब सड़कें लपलपऊंआ हो गई हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.