Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 15 April 2025

हरदोई के सुरजीपुर गांव में बाबा साहब और बुद्ध प्रतिमा पर हमला, गांव में तनाव का माहौल

हरदोई के सुरजीपुर गांव में बाबा साहब और बुद्ध प्रतिमा पर हमला, गांव में तनाव का माहौल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जनपद के थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुरजीपुर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से कुछ अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं पर हमला कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने इटा-पत्थरों से प्रतिमा को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की, जिससे गांव में भारी आक्रोश फैल गया।


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने बताया कि यह कृत्य सोच-समझकर किया गया है ताकि जातीय तनाव भड़काया जा सके। वहीं सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।


स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हरदोई पुलिस इस गंभीर प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे असंतोष और बढ़ रहा है। गांववासियों ने घटना की जानकारी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष करन पासी को दी है, जो जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।


भीम आर्मी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि प्रशासन ने जल्द इस घटना का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, तो संगठन को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।


ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की तत्काल मरम्मत कराई जाए। फिलहाल गांव में पुलिस तैनात है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा।

© Media Writers. All Rights Reserved.