Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 15 April 2025

हरदोई में दो जगह लगी भीषण आग, किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख

हरदोई में दो जगह लगी भीषण आग, किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जिले के दो अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को भीषण आग लगने की घटनाओं ने किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया। पहली घटना अतरौली थाना क्षेत्र के बभनौआ पेंग गांव की है, जहां विद्युत लाइन से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दूसरी घटना माधौगंज ब्लॉक के ग्राम लालपुर और इकसइया में सामने आई, जहां भीषण आग पर घंटों बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है।


बभनौआ पेंग गांव में खेतों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में अचानक स्पार्किंग हुई, जिससे निकली चिंगारी ने आसपास की सूखी फसल को चपेट में ले लिया। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।


घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए अपने निजी संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक किसानों को भारी नुकसान हो चुका था। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जर्जर लाइनों की समय से मरम्मत न होने के कारण यह हादसा हुआ है। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।


वहीं माधौगंज ब्लॉक के लालपुर और इकसइया गांवों में लगी आग ने भी तबाही मचा दी है। आग लगभग तीन घंटे पहले लगी थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। किसानों ने बताया कि यह उनकी सालभर की कमाई है, अगर फसल जल गई तो उनके सामने जीविका का संकट खड़ा हो जाएगा।


स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और फायर ब्रिगेड से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि अब तक फायर ब्रिगेड की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुँची है, जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

© Media Writers. All Rights Reserved.