हरदोई में CM योगी आदित्यनाथ ने की 729 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- 2047 तक भारत बनेगा विश्व की सबसे बड़ी ताकत
हरदोई में CM योगी आदित्यनाथ ने की 729 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- 2047 तक भारत बनेगा विश्व की सबसे बड़ी ताकत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई जिले के माधोगंज स्थित रुइया गढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर सीएम योगी ने 650 करोड़ की 729 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
राजा नरपत सिंह को श्रद्धांजलि
CM योगी ने संबोधन की शुरुआत दोपहर 12:45 बजे की। उन्होंने देश के पहले स्वतंत्रता समर सेनानी राजा नरपत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी वीरता हम सभी को प्रेरणा देती है। साथ ही उन्होंने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं।
संविधान के 75 वर्ष और "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की ओर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष देश के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया है। यह संविधान "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की नींव है।
हरदोई को मिल रही हैं बड़ी सौगातें
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हरदोई में मेडिकल कॉलेज पूरी तरह तैयार हो चुका है और जल्द ही नर्सिंग कॉलेज भी शुरू होगा। इसके अलावा, गंगा एक्सप्रेसवे की 99 किलोमीटर लंबी दूरी हरदोई से होकर गुजरेगी, जिससे दिल्ली और प्रयागराज की दूरी घटेगी।
हरदोई में बन रहा पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क
सीएम योगी ने बताया कि जिले की सीमा पर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क बनने जा रहा है। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां के हुनर को पहचान मिलेगी। अब लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि दूसरे राज्यों से लोग हरदोई आएंगे।
विरासत और विकास का संगम
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विरासत का सम्मान करती है और विकास को गति देती है। प्रयागराज महाकुंभ इसका उदाहरण है, जहां 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एक साथ पहुंचे। यह "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की भावना को दर्शाता है।
विपक्ष पर साधा निशाना, बंगाल हिंसा का किया जिक्र
योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां की सरकार दंगाइयों को शांति दूत कहती है। उन्होंने विपक्ष पर सनातन विरोध और दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता अब गुमराह नहीं होगी।
वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम गरीबों की जमीनों को वापस दिलाने वाला कानून है। इन जमीनों पर अब हॉस्पिटल, स्कूल, और हाउसिंग प्रोजेक्ट बनेंगे। अब गुंडों और कब्जेदारों के दिन लद गए हैं।
2047 तक भारत बनेगा विश्व शक्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगले दो वर्षों में हम तीसरे स्थान पर होंगे। यह अमर सेनानियों का सपना था, जिसे हम मिलकर पूरा करेंगे।
गरीबों को हर सुविधा से जोड़ने की योजना
उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को सभी सरकारी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। रोजगार और नौकरी के अवसरों का सृजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का संबोधन दोपहर 12:45 पर शुरू हुआ और 1:17 बजे समाप्त हुआ।