अज्ञात कारणों से लगी आग से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
अज्ञात कारणों से लगी आग से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव मटियामऊ में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई।जिससे 15 किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने किसानों के हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने की बात कही है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव मटियामऊ के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में आग लग गई आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते 15 किसानों की गेहूं की फसल को आगोश में ले लिया जब तक किसान कुछ समझ पाते तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई थी लेकिन फायर ब्रिगेड काफी देर में पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। फायर ब्रिगेड के पहुंचने में देरी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।