दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत, एक की मौत दो घायल,एक्सीडेंट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में हुई कैद
दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत, एक की मौत दो घायल,एक्सीडेंट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में हुई कैद
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में मल्लावां कन्नौज मार्ग पर दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बेलहरा कमाल नगर का मजरा टंडवा निवासी रामसच्चे 32 वर्ष पुत्र चौधरी अपने गांव के ही रहने वाले साडू राज कुमार के पिता प्यारेलाल 58 वर्ष पुत्र भूदार के साथ हरदोई के मल्लावां से बांगरमऊ में एक गेस्ट हाउस में तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मल्लावां के राघोपुर के निकट पेट्रोल पंप से जैसे ही वह रोड पर गुजरे पीछे से आ रहे बाइक सवार की बाइक से टक्कर हो गई जिसमें एक और साइकिल सवार भी चपेट में आ गया। साइकिल सवार मौके पर साइकिल छोड़कर भाग गया।राहगीरों ने ऑटो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और वह खेती करता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।इस मामले में कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइको की भिड़ंत में एक की मौत हो गई है।शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।