हरदोई मेडिकल कॉलेज में बदइंतजामी: भीषण गर्मी में बेहाल मरीज, जनरेटर बंद, बिल भारी
हरदोई मेडिकल कॉलेज में बदइंतजामी: भीषण गर्मी में बेहाल मरीज, जनरेटर बंद, बिल भारी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के गृह जनपद हरदोई में स्थित मेडिकल कॉलेज में लापरवाही और बदइंतजामी चरम पर है। भीषण गर्मी के बीच मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आए मरीज और उनके तीमारदार गर्मी से बेहाल हैं। हालात यह हैं कि बिजली जाने के बाद जनरेटर तक चालू नहीं किया जाता, जिससे मरीजों को गर्मी में तड़पना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनरेटर न चलाए जाने के बावजूद मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा भारी भरकम डीजल खर्च का बिल बनाया जाता है। इस पर भी किसी तरह की पारदर्शिता नहीं बरती जा रही। इनवर्टर से सिर्फ कुछ लाइटें ही चल रही हैं, लेकिन पंखे, कूलर और अन्य जरूरी सुविधाएं ठप पड़ी हैं। इससे मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जब इस विषय में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जीबी गोगोई से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कॉल करने पर भी वह मामले को टालते नजर आए, जिससे लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है।
इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मरीजों को गर्मी में परेशान होते देखा जा सकता है। जनता ने सवाल उठाए हैं कि जब स्वास्थ्य मंत्री का गृह जनपद होने के बावजूद ऐसी बदहाली है, तो अन्य जिलों की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। लोगों ने उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन जनता का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर सवाल खड़े कर रहा है।