Today is 2025/07/17
राज्य / हरदोई / 14 April 2025

शहीद ले कर्नल उदय सिंह गौर की प्रतिमा पर आंधी से गिरे हुए पेड़ को तीन दिन बीत जाने के बाद भी नही हटाया गया प्रशासन की घोर लापरवाही

शहीद ले कर्नल उदय सिंह गौर की प्रतिमा पर आंधी से गिरे हुए पेड़ को तीन दिन बीत जाने के बाद भी नही हटाया गया प्रशासन की घोर लापरवाही 


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई लेफ्टिनेंट कर्नल उदय सिंह गौर पार्क, जिलाधिकारी आवास के ठीक सामने स्थित होने के बावजूद भी शहीद ले कर्नल उदय सिंह गौर की प्रतिमा पर आंधी से गिरे हुए पेड़ को तीन दिन बीत जाने के बाद भी नही हटाया गया।जबकि वन विभाग के आला अधिकारी का कार्यलय भी इसी रोड पर स्थित होने के बावजूद भी  इस ओर ध्यान न देना,संवेदनहीनता की पराकाष्ठा कही जा सकती हैं!यदि इस पेड़ को न हटाया गया तो शहीद की प्रतिमा किसी भी समय क्षतिग्रस्त हो सकती है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.