शहीद ले कर्नल उदय सिंह गौर की प्रतिमा पर आंधी से गिरे हुए पेड़ को तीन दिन बीत जाने के बाद भी नही हटाया गया प्रशासन की घोर लापरवाही
शहीद ले कर्नल उदय सिंह गौर की प्रतिमा पर आंधी से गिरे हुए पेड़ को तीन दिन बीत जाने के बाद भी नही हटाया गया प्रशासन की घोर लापरवाही
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई लेफ्टिनेंट कर्नल उदय सिंह गौर पार्क, जिलाधिकारी आवास के ठीक सामने स्थित होने के बावजूद भी शहीद ले कर्नल उदय सिंह गौर की प्रतिमा पर आंधी से गिरे हुए पेड़ को तीन दिन बीत जाने के बाद भी नही हटाया गया।जबकि वन विभाग के आला अधिकारी का कार्यलय भी इसी रोड पर स्थित होने के बावजूद भी इस ओर ध्यान न देना,संवेदनहीनता की पराकाष्ठा कही जा सकती हैं!यदि इस पेड़ को न हटाया गया तो शहीद की प्रतिमा किसी भी समय क्षतिग्रस्त हो सकती है।