Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 14 April 2025

कांग्रेस पर छात्रों को गुमराह कर सदस्यता दिलाने का आरोप, हरदोई में वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

कांग्रेस पर छात्रों को गुमराह कर सदस्यता दिलाने का आरोप, हरदोई में वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले के कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों को कांग्रेस का सदस्य बताकर मीडिया में प्रचारित किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि पढ़ाई करने वाले छात्रों को बिना सही जानकारी दिए कार्यक्रम में बुलाया गया और कांग्रेस का पटका व माला पहनाकर फोटो खिंचवाया गया। बाद में इन छात्रों को कांग्रेस का सदस्य बताया गया, जिसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।


छात्र आयुष श्रीवास्तव और आदर्श शुक्ला ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी और कहा कि वे केवल दोस्त के बुलावे पर कांग्रेस कार्यालय गए थे। वहां उन्हें माला और पटका पहना दिया गया, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका राजनीतिक उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब वे घर पहुंचे और सोशल मीडिया पर वायरल खबरें देखीं, तो हैरान रह गए। दोनों छात्रों ने स्पष्ट किया कि उनका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है, उनकी और उनके परिवार की आस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में है।


वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं। रविवार की दोपहर को कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस नोट में दावा किया गया था कि कई बीजेपी समर्थक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। लेकिन देर शाम  सामने आए छात्रों के इस वीडियो ने कांग्रेस के दावे की सच्चाई पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।


इस पूरे मामले को लेकर प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए मांग की कि कांग्रेस को इस गंदी राजनीति के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि युवाओं को गुमराह कर राजनीति करना शर्मनाक है और इससे कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति उजागर होती है।


अब देखना यह है कि कांग्रेस इस पूरे मामले में क्या सफाई देती है और छात्रों की बातों पर क्या रुख अपनाती है।

© Media Writers. All Rights Reserved.