15 तारीख को हरदोई के माधौगंज के रूइयागढ़ी में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
15 तारीख को हरदोई के माधौगंज के रूइयागढ़ी में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अमर सेनानी राजा नरपति सिंह की कर्मभूमि रुईयागढ़ी पर विजय दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री के आने की जानकारी मिलते ही तैयारियों में जुटा प्रशासन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अप्रैल को हरदोई में अमर सेनानी राजा नरपति सिंह की कर्म भूमि रुइयागढ़ी पर विजय दिवस के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जहां पर वह अमर सेनानी राजा नरपत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं कुछ लाभार्थियों को उपकरण अधिकार वितरण भी करेंगे साथ ही जनपद को कुछ सौगातें भी दे सकते हैं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में जुटा है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां डीएम मंगला प्रसाद सिंह व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा है। वहीं एसपी नीरज जादौन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रुइयागढ़ी पहुंचकर पहले अमर शहीद राजा नरपति सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे और फिर एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांग लाभार्थियों को उपकरण आदि का वितरण भी करेंगे।
एसपी नीरज जादौन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया साथ ही जिले के सभी एसओ,सीओ और एडिशनल एसपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक की और उन्हें जिम्मेदारी दी गई। हेलीपैड, मंच से लेकर स्मारक स्थल तक चारो ओर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।