बजरंग दल दिलायेगा त्रिशूल दीक्षा बजरंगी लेंगे रक्षा की शपथ : अविनाश
बजरंग दल दिलायेगा त्रिशूल दीक्षा बजरंगी लेंगे रक्षा की शपथ : अविनाश
विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक संपन्न
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई: शहर के जे.डी.लॉन में आज विश्व हिन्दू परिषद की जिला योजना बैठक आज संपन्न हुई । बैठक में विहिप के आगामी 6 माह में होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा एवं उनकी रूप रेखा तय हुई। मुख्य अतिथि अवध प्रांत सह मंत्री अविनाश एवं विशिष्ट अतिथि अवध प्रांत सह मंत्री प्रवीण रहे । बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम की योजना बनी यह कार्यक्रम अगले माह में होना तय हुआ। जिसमे युवाओ को त्रिशूल दिया जाएगा एवं शपथ दिलाई जाएगी। परिषद के स्थापना दिवस को कैसे भव्य रूप से मनाया जाएगा जिसकी रूपरेखा तय हुई। जिले में परिषद को और मजबूत करने के लिए खंड स्तर तक समिति जल्द से जल्द पूर्ण करने की योजना बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर कर रहे जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने सबका धन्यवाद करते हुए अपने विचार रखे।बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक रवि भी उपस्थित रहे।
मंच संचालन जिला मंत्री गौरव ने किया ।
कार्यक्रम में जिलाकार्याध्यक्ष मोहित, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु, जिला सह मंत्री राहुल, रवि, जिला प्रचार प्रसार अक्षतानन्द, जिला विशेष संपर्क प्रमुख नागेंद्र, जिला संयोजक ऋषभ नगर अध्यक्ष सचिन, नगर मंत्री प्रशांत सहित जिले एवं सभी प्रखंडों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।