Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 13 April 2025

हरदोई में लुटेरी दुल्हने गिरफ्तार, फर्जी शादी कर ठगी करने वाले गिरोह की तीन महिला सदस्य गिरफ्तार, आभूषण और नगदी बरामद

हरदोई में लुटेरी दुल्हने गिरफ्तार, फर्जी शादी कर ठगी करने वाले गिरोह की तीन महिला सदस्य गिरफ्तार, आभूषण और नगदी बरामद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। कोतवाली शहर पुलिस ने फर्जी शादी कर ठगी करने वाले एक गिरोह की तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी व आभूषण बरामद किए गए हैं। यह गिरोह अब तक विभिन्न जनपदों में 13 से अधिक युवकों को शादी का झांसा देकर लूट चुका है। पुलिस फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।


मामला 23 जनवरी 2025 का है, जब वादी नीरज गुप्ता निवासी मोहल्ला नवाबगंज, थाना सांडी ने कोतवाली शहर में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि प्रमोद नामक व्यक्ति अपनी पोती पूजा को दिखाकर नीरज से शादी कराने की बात कहकर हरदोई रजिस्ट्रार कार्यालय लाया। वहीं पर विवाह के कागजात तैयार किए गए और पूजा को नगदी व आभूषण सौंपे गए। इसके बाद पूजा और प्रमोद रजिस्ट्रार कार्यालय से नगदी व जेवर लेकर फरार हो गए।


मामले में मुकदमा संख्या 64/25 धारा 316(2)/318(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान तीन महिलाओं – पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता – को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 02 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी कान के कुंडल, 01 नाक की नथ और 2750 रुपये नकद बरामद हुए हैं।


पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह अविवाहित युवकों को निशाना बनाकर पहले शादी का झांसा देता था। प्रमोद नामक फरार आरोपी लड़कों को तलाश करता था, जबकि सुनीता और आशा रिश्तेदार बनकर शादी तय कराते थे। बाद में लड़की बने वाली पूजा युवक को विश्वास में लेकर पैसे और गहने ठग कर फरार हो जाती थी।


पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इन्हीं अभियुक्तों के खिलाफ हरपालपुर थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें नशीला पदार्थ पिलाकर घर से आभूषण और नकदी चोरी की गई थी। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और मामले की जांच जारी है।

सीओ ने बताया कि इन आरोपियों ने अन्य कई जनपदों में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है ऐसी सूचना भी सामने आई है।

© Media Writers. All Rights Reserved.