Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 13 April 2025

वन विभाग की नर्सरी में नाबालिको से कराई जा रही मजदूरी, वीडियो हुआ वायरल

 वन विभाग की नर्सरी में नाबालिको से कराई जा रही मजदूरी, वीडियो हुआ वायरल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां वन विभाग की नर्सरी में नाबालिक बच्चों से मजदूरी कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला सांडी थाना क्षेत्र के  वन विभाग की नर्सरी का है, जहां किताबों की जगह बच्चों के हाथों में खुरपी थमाई गई है। वायरल वीडियो में बच्चे नर्सरी की गुड़ाई करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को प्रति दिन ₹300 का लालच देकर उनसे मजदूरी कराई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब मीडिया ने हरपालपुर के रेंजर से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका सी.यू.जी. नंबर स्विच ऑफ मिला, जिससे अधिकारियों की भूमिका और भी संदिग्ध हो गई है।


स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से तत्काल जांच की मांग की है। बाल श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाने वाले इस मामले ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। क्या बच्चों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ की अनुमति दी जा सकती है? अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कब और क्या कार्रवाई होती है?

© Media Writers. All Rights Reserved.