Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 12 April 2025

मल्लावां में रिक्शा-बाइक टक्कर के बाद मां-बेटे से मारपीट, वीडियो वायरल, 4 आरोपी गिरफ्तार

मल्लावां में रिक्शा-बाइक टक्कर के बाद मां-बेटे से मारपीट, वीडियो वायरल, 4 आरोपी गिरफ्तार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगारामपुर में शुक्रवार को एक मामूली टक्कर के बाद बवाल हो गया। ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल की हल्की भिड़ंत के बाद विवाद इतना बढ़ा कि चार लोगों ने मां-बेटे को बेरहमी से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


घटना के संबंध में मोहल्ला गंगारामपुर निवासी प्रखर गुप्ता उर्फ वाशु पुत्र आशीष कुमार ने थाना मल्लावां में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह अपनी मां के साथ जा रहे थे, तभी ग्राम बन्दीपुर निवासी जुनैद, उमेर, सैय्यद अहमद और एक अन्य व्यक्ति से उनकी बाइक की ई-रिक्शा से हल्की टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर मां-बेटे पर हमला बोल दिया और उन्हें पीट-पीटकर घायल कर दिया।


मामले में थाना मल्लावां पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने छानबीन के बाद चारों आरोपियों — जुनैद पुत्र शकील, उमेर पुत्र शकील, सैय्यद अहमद पुत्र इरशाद अहमद और शकील पुत्र इनायुतल्ला (सभी निवासी ग्राम बन्दीपुर, मल्लावां) को गिरफ्तार कर लिया।


घटना के वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश था और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठने लगी थी। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चारों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

© Media Writers. All Rights Reserved.