माधौगंज में नाबालिग बच्चों से कराई जा रही मजदूरी, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन सतर्क
माधौगंज में नाबालिग बच्चों से कराई जा रही मजदूरी, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन सतर्क
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के माधौगंज कस्बे में नाबालिग बच्चों से श्रम कराए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो नाबालिग बच्चे ट्रैक्टर-ट्रॉली से भारी सामान उतारते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य चौंकाने वाला है, क्योंकि जिन उम्र में बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं, वहां उन्हें मजदूरी में झोंका जा रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। हरदोई पुलिस ने इस प्रकरण की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (A.H.T) यूनिट को सौंपी है। संबंधित अधिकारियों को मामले की तह तक जाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बच्चों से काम कराने की घटनाएं पहले भी देखी गई हैं, लेकिन यह वीडियो सबूत के तौर पर सामने आया है, जिससे अब कार्रवाई की उम्मीद बढ़ी है। कई बार गरीबी के चलते अभिभावक बच्चों को शिक्षा से दूर कर मजदूरी के लिए मजबूर कर देते हैं, जिससे उनका बचपन छिन जाता है।
बाल अधिकारों के लिए कार्य करने वाले संगठनों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होती है, तो इससे भविष्य में ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों पर बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित बच्चों को पुनर्वास का लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी।