तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार का मुखिया बाल-बाल बच गया। हादसा संडीला कोतवाली क्षेत्र के समद खेड़ा गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव निवासी बबलू अपनी पत्नी रीता और तीन वर्षीय बेटी मानवी के साथ बाइक से संडीला की ओर आ रहे थे। कासिमपुर बांगरमऊ रोड पर समद खेड़ा के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया जिससे रीता और मानवी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक चला रहे बबलू इस भीषण टक्कर में किसी तरह सुरक्षित बच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार कंटेनर को बरामद कर चालक को हिरासत में ले लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है