परीक्षा में दूसरे की जगह बैठा मिला युवक, हरदोई में यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, केंद्र व्यवस्थापक ने दर्ज कराई FIR
परीक्षा में दूसरे की जगह बैठा मिला युवक, हरदोई में यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, केंद्र व्यवस्थापक ने दर्ज कराई FIR
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। मल्लावां में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। हजरत सैयदना आलम शाह मेमोरियल हाईस्कूल राघवपुर में विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान एक छात्र को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। केंद्र व्यवस्थापक और सचल दल की चेकिंग में करन नाम का युवक संदीप के नाम से परीक्षा देते हुए मिला। संदेह होने पर स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच में पता चला कि वास्तविक परीक्षार्थी संदीप ने अपनी जगह करन को परीक्षा देने के लिए बैठाया था। पुलिस ने वास्तविक छात्र संदीप को आज सुबह मढिया बिराइचमऊ से गिरफ्तार कर लिया है। केंद्र व्यवस्थापक अशफ़ाक हुसैन ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है।
मामले में पुलिस ने मु0अ0सं0 68/25 धारा 13 (2) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार छात्र संदीप डालचंद्र का पुत्र है और मढ़िया बिराईचमऊ थाना मल्लावां का निवासी है। वहीं फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा करन नई बस्ती मोहिउद्दीनपुर थाना माधौगंज का रहने वाला है परीक्षा केंद्र माता मांगू लाल इंटर कॉलेज इस्लामपुर जगाई से हजरत सैयदना आलम शाह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राघौपुर में स्थानांतरित किया गया था। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।