Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 10 April 2025

निराश्रित महिला का हक मारने पर संडीला एसडीएम समस्त आठ कर्मी जाँच में पाए गए दोषी, सात पर एफ़आईआर दर्ज

निराश्रित महिला का हक मारने पर संडीला एसडीएम समस्त आठ कर्मी जाँच में पाए गए दोषी, सात पर एफ़आईआर दर्ज 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।एक बार फिर संडीला एसडीएम सवालों के घेरे में है।इस बार संडीला एसडीएम समेत 7 लोगों पर जिलाधिकारी ने फिर के आदेश दिए हैं।हरदोई जनपद की तहसील संडीला में वर्तमान में तैनात एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव लगातार सवालों के घेरे में है। अरुणिमा श्रीवास्तव पर पहले भी कई भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। सोशल मीडिया पर अरुणिमा श्रीवास्तव का एक ऑडियो भी जमकर वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में अरुणिमा श्रीवास्तव फाइल का जिक्र कर रही थी और कह रही थी जितना भी खर्च आए वह फाइल हटाओ। डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाते आ रहे हैं। इस बार भी संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगा था। जिसकी जांच जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट से कराई थी। इस पूरे प्रकरण में संडीला एसडीएम समेत आठ लोग दोषी पाए गए है। जिलाधिकारी ने फिर सात लोगो पर एफआईआर के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सवायजपुर की रहने वाली माधुरी पत्नी स्वर्गीय उमेश की शिकायत पर जांच कराई। माधुरी ने आरोप लगाया था कि जिम्मेदारों ने मिलकर उसके पति को अविवाहित दिखाकर उसके हिस्से के भूमि और देवी आपदा से मिलने वाली धनराशि को हड़प लिया है। जिलाधिकारी ने इसकी शिकायत की जांच कराई और जांच में शिकायत सही पाई गई इसके बाद जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है।


*एसडीएम व नयाब तहसीलदार पर कार्यवाही की होगी संस्तुति*


माधुरी पत्नी स्वर्ग उपेश ने जिलाधिकारी को बताया था कि उसके पति की मृत्यु हो गई थी।इसके बाद मृतक की मां व भाई और अधिकारियों ने मिली भगत कर उसका व उसके दो बच्चों के हक को मार दिया है जिसके बाद जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल पटेल और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय राकेश सिंह से जांच कराई और जांच में पाया गया कि निराश्रित महिला माधुरी और उसके दो बच्चों के हक को गांव के एक बिचौलीये ने ग्राम प्रधान व सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर हक को मारा है साथ ही मृतक को मिली आर्थिक मदद भी अधिकारियों के साथ मिलकर मृतक की मां के खाते में भिजवा दी गई व भूमि की विरासत भी मां पुतानी उर्फ पुतन्नी व भाई मुल्ला के नाम कर दी गई। अपर जिलाधिकारी न्याय और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की जांच में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस षड्यंत्र में ग्राम प्रधान जगपाल सिंह मृतक उपेश की मां पुतानी उर्फ पुतन्नी बड़ा भाई मुल्ला चकबंदी लेखपाल रामजी गुप्ता चकबंदीकर्ता चंद्रवीर सिंह के साथ राजस्व विभाग के लेखपाल विपिन कानून को राजेश कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार अनेक सिंह तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार राजेश कुमार तत्कालीन एसडीएम व वर्तमान संडीला एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव दोषी हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लेखपाल व चकबंदीकर्ता को निलंबित कर एफ़आईआर के आदेश दे दिए हैं साथ ही राजस्व लेखपाल विपिन कुमार और कानूनगो राजेश शुक्ला के निलंबन और वसूली की जिम्मेदारी एसडीएम को सौपी है।नायब तहसीलदार तत्कालीन एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की भी संस्तुति की जाएगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.