कछौना कोतवाली में किन्नरों ने सौंपी दो मासूम बच्चियां, पुलिस नदारद, उठे सवाल
कछौना कोतवाली में किन्नरों ने सौंपी दो मासूम बच्चियां, पुलिस नदारद, उठे सवाल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले की कछौना कोतवाली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो मासूम बच्चियों को उनकी मां को सौंपने के लिए किन्नर समाज को खुद ही पहल करनी पड़ी। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोतवाली परिसर में न तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद था और न ही कोई हमराही या चौकीदार दिखाई दिया।
मामला पूजा नाम की एक महिला से जुड़ा है, जिसने कुछ दिन पहले अपनी दो बच्चियों को किन्नरों को सौंप दिया था। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश पूजा ने यह कदम उठाया था। कुछ समय बाद जब पूजा ने अपनी बच्चियों को वापस मांगा तो किन्नर समाज की ओर से सकारात्मक पहल की गई और बच्चियों को लौटाने के लिए कछौना कोतवाली लाया गया।
किन्नरों ने थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया, जिसमें बच्चियों को पूजा के सुपुर्द करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में यह भी साफ देखा जा सकता है कि बच्चियों की मां उन्हें पाकर भावुक हो जाती है और उन्हें लेकर थाने से चली जाती है। हालांकि, इस संवेदनशील मामले में पुलिस की गैरमौजूदगी कई सवाल खड़े कर रही है।
सवाल यह उठ रहे हैं कि कोतवाली जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर ऐसी घटना के समय कोई पुलिसकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या पुलिस को जानकारी नहीं थी या फिर मामला उनकी नजरों से पूरी तरह अंजान रहा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में पुलिस की भूमिका अहम होती है, खासकर जब मामला बच्चों से जुड़ा हो। वहीं, थाने में सुरक्षा व्यवस्था और उपस्थिति को लेकर भी लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन यह सवाल जरूर उठता है कि जब थाने में ही सुरक्षा और जिम्मेदारी नहीं दिख रही, तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी?