बीजेपी जिलाध्यक्ष के जयकारे लगाता दिखा हरदोई का पुलिस कांस्टेबल, वीडियो वायरल, सपा ने खड़े किए सवाल
बीजेपी जिलाध्यक्ष के जयकारे लगाता दिखा हरदोई का पुलिस कांस्टेबल, वीडियो वायरल, सपा ने खड़े किए सवाल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस का एक कांस्टेबल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के समर्थन में हाथ उठा-उठाकर जोरदार जयकारे लगाता दिख रहा है। यह वीडियो कथित रूप से अजीत सिंह बब्बन के स्वागत समारोह का बताया जा रहा है।
वीडियो में वर्दीधारी कांस्टेबल "अजीत सिंह बब्बन जिंदाबाद" के नारे पूरे जोश के साथ लगाता नजर आ रहा है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। पुलिस विभाग की निष्पक्षता और आचरण को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
सपा नेता ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता ने वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर वर्दीधारी पुलिसकर्मी इस तरह किसी राजनीतिक दल के पक्ष में खुलेआम नारेबाजी करेगा तो आम जनता पुलिस पर भरोसा कैसे करेगी? उन्होंने मांग की है कि इस मामले में तत्काल जांच कर संबंधित कांस्टेबल पर कार्रवाई की जाए।
प्रशासन बना मौन
मामले को लेकर जब पुलिस के आला अधिकारियों से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस चुप्पी ने मामले को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। वीडियो की सत्यता और कांस्टेबल की पहचान की पुष्टि तो अब तक नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस पर बहस तेज हो गई है।
फिलहाल, यह मामला हरदोई जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कानून के रखवाले राजनीति करने लगे हैं? वीडियो की जांच और विभागीय कार्रवाई की मांग अब जोर पकड़ रही है।