Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 10 April 2025

हरदोई में तेज हवाओं और बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिज़ाज

हरदोई में तेज हवाओं और बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिज़ाज


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई में बुधवार रात से चली तेज़ हवाओं और हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह से बदल दिया। पिछले दिनों में बढ़ती उमस ने लोगों को परेशान करके रखा था लेकिन देर रात चली तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने मौसम का रुख बदल दिया।


मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। हरदोई सहित आसपास के इलाकों में तेज़ हवाए चलीं, जिससे आमजन को गर्मी से कुछ राहत मिली। साथ ही, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।


 मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इससे खेतों में खड़ी फसलों पर भी असर पड़ सकता है। मौसम का यह बदला मिज़ाज गर्मी के मौसम में थोड़ी राहत जरूर लेकर आया है, लेकिन इसके असर से बचाव भी जरूरी है।

© Media Writers. All Rights Reserved.