हरदोई में मामूली बात पर दो समुदायों में हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे
हरदोई में मामूली बात पर दो समुदायों में हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के तेरा पुरसौली गांव की बाजार में मामूली बात पर दो समुदायों में जमकर लाठी डंडे चले और खूनी संघर्ष हुआ, घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें करीब दर्जन भर महिला और पुरुष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर हमलावर हैं वीडियो में दिख रहा है कि मारपीट में कई लोग घायल होकर जमीन पर गिर गए
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के तेरा पुरसौली की बाजार में गांव निवासी नईम पुत्र सरवर फोन पर अपने साथियों के साथ किसी को गालियां देते हुए जा रहा था, तभी वहां से निकल रहे अजीत पुत्र सियाराम निवासी ग्राम सिरसागढ़ मजरा तेरा पुरसौली को लगा कि नईम उसे गालियां दे रहा है. इसी बात को लेकर अजीत और नईम के बीच कहासुनी और गाली गलौज हुआ जिसके कुछ देर बाद दोनों पक्षों के अन्य लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे और विवाद बढ़ गया दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें तक बंद कर दी
करीब दर्जन भर महिला और पुरुष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर हमलावर हो गए, जिससे कई लोगों घायल हुए बताया गया की घटना में एक पक्ष के धीरू एवं संतोष को चोटें आई हैं, दूसरे पक्ष से नईम और उसकी बहन इंकी के भी चोट बताई गई है मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया घटना को लेकर थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने कहा है कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है, जांच के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी