Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 09 April 2025

गुमशुदा बेटे को खोजने को कहने पर दरोगा ने कहा खुद ढूंढ लो, एसपी ने कराई जांच और दरोगा को किया सस्पेंड

गुमशुदा बेटे को खोजने को कहने पर दरोगा ने कहा खुद ढूंढ लो, एसपी ने कराई जांच और दरोगा को किया सस्पेंड

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। मल्लावां क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति का बेटा गुमशुदा हो गया , परिजन थाने पहुंचे , खोजबीन की गुहार लगाई , कहा साहब बीती रात बरेली से चला था हरदोई को ,  बात हुई थी , बरेली गया था अपनी पढ़ाई लिखाई के काम से , अब तक घर नही आया , फोन भी बंद है । दिल बैठा जा रहा है, कुछ करके पता लगवा दीजिये।


ड्यूटी पर तैनात दरोगा जी जाने किस आराम तलबी में थे , बोले बरेली से लापता हुआ है , अच्छा , ऐसा करो लड़का चाहिए तो बरेली जाओ , वहीं शिकायत करो , यहां से कुछ न होगा , चलिए जाइये।


एक तो 18 साल का बेटा लापता , दूसरे दरोगा जी का ये व्यवहार , मां बाप हैरान परेशान । बात किसी माध्यम से हरदोई के एसपी नीरज जादौन तक पहुंची , एसपी भी अपने विभाग के रवैये को जानकर हैरान हुए । गुमशुदा लड़के की तलाश शुरू करवाई , किस समय लड़के के घरवाले थाने पहुंचे थे उस समय की सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई , जिला मुख्यालय से जांच टीम भेजी । दरोगा जी की बेरुखी पकड़ में आ गयी , आरोप सही पाए गए । 


एसपी साहब ने सीनियर दारोगा नवीन चन्द्र द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया है । गुमशुदा हुआ वो लड़का भी कानपुर में मिल गया है , पता चला है कि जहर खुरान गिरोह का शिकार हो गया था , बरेली से कानपुर पहुंच गया उसी के चलते । परिजन अपने बेटे के पास पहुंच गए हैं । 


एसपी नीरज जादौन ने अपने विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को सीधा निर्देश जारी किया है कि

"कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। "

© Media Writers. All Rights Reserved.